कर दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत
पिथौरागढ़। जिले के बेरीनाग क्षेत्र में चाकबोरा मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची राहत एवं बचाव दल ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी कर सवारों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुँचाया। हादसे में दो महिला की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान हीरा देवी (44) पत्नी नरेंद्र सिंह और उमा देवी (45) पत्नी पूरन सिंह, निवासी ग्वाल के रूप में हुई है। दोनों महिलाएं आपस में देवरानी-जेठानी थीं। चालक की गम्भीर हालत को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग ले उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
