सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया
देहरादून। नैनीताल जिले में जिला स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संकुल एवं विकासखण्ड स्तर पर पहला स्थान हासिल करने वाले कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों, ने प्रतिभाग किया। जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्द राम जायसवाल ने आकाशवाणी को बताया कि विभिन्न वर्गों में जिला स्तर पर पहला स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी अब राज्य स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
