माल्टा महोत्सव का किया भव्य आयोजन
देहरादून। पौड़ी जिला मुख्यालय स्थित राजकीय प्रेक्षागृह में माल्टा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। उत्तराखण्ड माल्टा महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि इस प्रकार के महोत्सवों का उद्देश्य केवल उत्पादों की प्रदर्शनी करना नहीं है, बल्कि काश्तकारों को सम्मान, प्रोत्साहन एवं विपणन के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना भी है। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि माल्टा महोत्सव जैसे आयोजन काश्तकारों को नवाचार, गुणवत्ता सुधार एवं व्यावसायिक कृषि के लिए प्रेरित करते हैं।
