Fri. Dec 5th, 2025

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

अल्मोड़ा। मतदाता सूची के लिए आगामी एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के कार्यों को पारदर्शी एवं त्रुटिरहित रूप से संपादित करने के लिए जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में जनपद अल्मोड़ा के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदेय स्थलों पर बूथ लेबल एजेंट (BLA) नियुक्त किए जाने के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी ने बूथ लेवल एजेंट नामित करने के लिए सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी दिनों में एसआईआर का कार्य प्रस्तावित है। इस कार्य को कुशलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए सभी बूथों में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) नियुक्त किए जा चुके हैं। सभी राजनैतिक दल भी अपने अपने प्रतिनिधि को बीएलए के रूप में नामित करें, जिससे आपसी समन्वय कर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को दक्षता के साथ संपादित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी राजनैतिक दलों के द्वारा दो प्रकार के बीएलए नियुक्त किए जाएंगे, जिसमें बीएलए प्रथम विधानसभा वार नामित किए जाएंगे तथा बीएलए द्वितीय प्रत्येक बूथ के लिए नामित किए जाने हैं। यह बूथ लेवल एजेंट एसआईआर के दौरान अपनी आपत्तियों एवं शिकायतों को बीएलओ को अवगत कराते हुए उनका निस्तारण करने का कार्य कर सकेंगे। इससे किसी भी प्रकार की परेशानी तथा आपत्ति होने पर उसका निस्तारण करना आसान होगा। बैठक में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्ति की प्रगति, बीएलओ द्वारा की जा रही मतदाता सत्यापन प्रक्रिया तथा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा की गई। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में दर्ज नाम, आयु, परिवार विवरण, प्रवास, मृतक मतदाताओं तथा 2025 के लिए पात्र नए मतदाताओं के सत्यापन की प्रक्रिया निरंतर जारी है। बैठक में राजनैतिक प्रतिनिधियों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने समेत अन्य कार्यों में आ रही समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया जिसके संबंध में जिलाधिकारी  अंशुल सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। मतदाता-सूची से जुड़े सभी दावे-आपत्तियों का समय पर निस्तारण किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने राजनीतिक दलों से भी अपेक्षा की है कि वे अपने बीएलए के माध्यम से निर्वाचन कार्य में सक्रिय सहयोग बनाए रखें। बैठक में जिलाधिकारी ने चुनावी प्रक्रियाओं को पारदर्शी, समयबद्ध और सटीक रूप से पूर्ण करने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *