Tue. Jan 20th, 2026

ग्रामीणों से की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील

अल्मोड़ा। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिला सूचना अधिकारी  सत्यपाल सिंह ने विकासखंड स्याल्दे के कैहड़गाँव का भ्रमण कर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं जन-जागरूकता से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से सुना।
भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल समस्या, सड़क मरम्मत, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, संचार व्यवस्था तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित मुद्दे जिला सूचना अधिकारी के समक्ष रखे। श्री सिंह ने सभी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभागों को अवगत कराने तथा प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों से सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की तथा विभागीय स्तर पर उपलब्ध सेवाओं व सूचना तंत्र के बारे में भी जानकारी साझा की।जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही जनता की समस्याओं को नज़दीक से जानना और उन्हें त्वरित समाधान प्रदान करना है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से फील्ड में सक्रिय रहकर जनहित से जुड़े कार्यों को संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न करने पर जोर दिया।
इस दौरान ग्रामवासियों 8 शिकायतें जिला सूचना अधिकारी के सम्मुख रखी जो विभिन्न विभागों से संबंधित रही। जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकता से इन सभी शिकायतों को सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर समाधान करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *