Tue. Jan 20th, 2026

जिलाधिकारी ने चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने आज चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न सेवाओं, साफ–सफाई, मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं तथा रिकॉर्ड की विस्तृत समीक्षा की। जिलाधिकारी ने ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष, लेबर रूम, दवा वितरण केंद्र एवं प्रयोगशाला का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अस्पताल परिसर में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही उपलब्ध मशीनों व उपकरणों की कार्यशीलता की जांच कर आवश्यक सुधार हेतु निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति, मरीजों की प्रतीक्षा अवधि तथा रजिस्टरों के रख-रखाव जैसे बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मरीजों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने चौखुटिया क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर आंदोलनरत लोगों से जिलाधिकारी ने मुलाकात कर उनकी समस्याओं और मांगों को विस्तार से सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *