Tue. Jan 20th, 2026

राजकीय पॉलीटेक्निक काण्डा ने बनाई तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान

बागेश्वर। राजकीय पॉलीटेक्निक काण्डा ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान स्थापित की है। वर्ष 2009 से संचालित यह संस्थान क्षेत्र के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान कर रहा है और अब शत-प्रतिशत प्लेसमेंट के साथ नई सफलता दर्ज की है। शैक्षिक सत्र 2024–25 में अंतिम वर्ष के सभी 25 छात्र-छात्राओं का चयन टाटा मोटर्स, जेबीएम ग्रुप, बजाज ऑटो लिमिटेड और लाइफ लॉन्ग प्रा. लि. जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ है, जो संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण है। संस्थान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और हाल ही में शुरू किए गए कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग सहित तीन पाठ्यक्रम संचालित हैं, जिनमें 115 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए द्वितीय फेज में एक त्रिमंजिला भवन का प्रस्ताव तैयार किया गया है। समर्पित शिक्षकों और आधुनिक सुविधाओं के साथ राजकीय पॉलीटेक्निक काण्डा क्षेत्र के युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा का विश्वसनीय और प्रेरणादायी केंद्र बनकर उभर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *