Thu. Jan 22nd, 2026

समय से पहले लक्ष्य को पूरा किया

देहरादून। उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड-यू॰पी॰सी॰एल ने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ऊर्जा मंत्रालय द्वारा प्रदेश में मार्च 2027 तक 40 हजार सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने का लक्ष्य दिया गया था, जिसे यूपीसीएल ने अगस्त 2025 में ही पूरा कर लिया। प्रदेश में अब तक 42 हजार से अधिक सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित हो चुके हैं, जिनकी कुल उत्पादन क्षमता लगभग 156 मेगावाट है। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और उपभोक्ताओं के सहयोग से संभव हुई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की ‘पीएम सूर्य-घर मुफ्त बिजली’ योजना को घर-घर तक पहुंचाना गर्व की बात है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड ने समय से पहले लक्ष्य हासिल कर स्वच्छ ऊर्जा और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ी उपलब्धि पाई है। उन्होंने यूपीसीएल और प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि राज्य हरित ऊर्जा के क्षेत्र में देश को नई दिशा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *