देहरादून से बेंगलुरु के लिए नई हवाई सेवा का शुभारंभ
देहरादून। उत्तराखंड में हवाई सेवा विस्तार को आगे बढ़ाते हुए देहरादून से बेंगलुरु के लिए नई हवाई सेवा का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 15 सितंबर को जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा देहरादून-बेंगलुरु के लिए शुरू की जा रही नई हवाई सेवा का विधिवत रूप से फ्लैग ऑफ किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि यह राज्य के समग्र विकास और हवाई संपर्क विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। एअर इंडिया एक्सप्रेस का उत्तराखंड में स्वागत करते हुए सीएम धामी ने कहा कि देहरादून से एअर इंडिया एक्सप्रेस सेवाओं की शुरुआत हमारे राज्य में नागरिक उड्डयन के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. सरकार एअर इंडिया एक्सप्रेस का स्वागत करती है। इस कनेक्टिविटी से हमारे लोगों और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव की उम्मीद करते हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून और बेंगलुरु के बीच सीधी हवाई सेवा उत्तराखंड के युवाओं, उद्यमियों, आईटी प्रोफेशनल्स, छात्रों और पर्यटकों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगी. बेंगलुरु देश की तकनीकी राजधानी है. बेंगलुरु में प्रदेश के हजारों युवा शिक्षा, सेवा और स्टार्टअप क्षेत्रों में कार्यरत हैं. अब उन्हें राज्य आने-जाने के लिए और अधिक सुविधाजनक, समयबद्ध और सुरक्षित विकल्प मिलेगा.
