करेंट की चपेट में आकर युवक की मौत
बागेश्वर । जिले के नदीगांव में मकान में रंग रोगन का काम कर रहे युवक की हाईटेशन की चपेट में आकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिहार के मोतिहारी चम्पारण निवासी 33 वर्षीय धामू यादव पुत्र जलाल यादव, नदीगांव निवासी रमेश चंद्र के मकान की छत पर रंग-रोगन का काम कर रहा था। इसी दौरान वह मकान के पास से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। स्थानीय व उसके साथियों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल अनिल उपाध्याय ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। मजदूरों ने घटना की जांच कर मजदूर के स्वजन को मुआवजा देने की मांग की है।
