कल होगा बद्रीनाथ के कपाट खोलने की तिथि तय
गोपेश्वर। श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने का मुहूर्त बसंत पंचमी को नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में निकलेगा। इस अवसर पर टिहरी राज नरेश मनुजेंद्र शाह कपाट खुलने के मुहूर्त की घोषणा करेंगे। बताते चलें कि बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने का मुहूर्त नरेंद्रनगर राजमहल से तय किया जाता है। ज्योतिष गणना के बाद टिहरी नरेश मनुजेंद्र शाह बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा करेंगे। सदियों से चली आ रही इस परंपरा का निवर्हन मौजूदा दौर में भी टिहरी नरेश करते आ रहे हैं। बोलांदा बदरी के रूप में टिहरी नरेश द्वारा घोषित तिथि और समय ही बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलते आए हैं। हर साल बसंत पंचमी के दिन ही बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की घोषणा की जाती है। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की घोषणा महाशिव रात्रि पर्व पर ऊखीमठ में की जाएगी। गंगोत्री तथा यमुनोत्री के कपाट हर साल अक्षय तृतीया को खुलने की परंपरा है।
