Thu. Jan 22nd, 2026

केंद्र ने भूमिगत केबल कार्य के लिए स्वीकृत की धनराशि

देहरादून। केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने उत्तराखंड के लिए 547 दशमलव आठ-तीन करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस राशि से ऋषिकेश में विद्युत वितरण संरचना और भूमिगत केबलिंग कार्य तथा राजधानी देहरादून में आधुनिक निगरानी नियंत्रण और डाटा संग्रहण प्रणाली विकसित की जाएगी।
इन परियोजनाओं से दोनों शहरों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा उपभोक्ताओं को सुगम, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध हो सकेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड को लगातार केंद्र सरकार से सहयोग मिल रहा है, जिससे राज्य की विकास गति को नई दिशा मिल रही है। इन योजनाओं से लाखों उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि किच्छा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग पर भी केंद्र ने पहल की है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाराणा प्रताप चैक के समीप मुख्य रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास निर्माण के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *