प्रदेश में बारिश का दौर जारी,चेतावनी जारी की
देहरादून। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है। राज्य के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग दुआरा देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश गरज और चमक के साथ होने का पूर्वानुमान जताया गया था। जबकि राज्य के शेष जनपदो में गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ होने का अंदेशा जताया गया था। चारधाम यात्रा से जुड़े जनपदों चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड पर है। निदेशक मौसम विभाग विक्रम सिंह ने कहा कि यात्री मौसम की अपडेट लेकर ही यात्रा पर निकलें। आने वाले दिनों में वारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है।
