पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
हरिद्वार। ई-रिक्शा चालक की हत्या में पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। जिन्हे न्यायालय मेें पेश कर जेल भेज दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बीती 14 जुलाई को थाना पथरी क्षेत्र में आम के बाग में एक शव मिला था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो मृतक की पहचान ई-रिक्शा चालक प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी अंबुवाला थाना पथरी उम्र 48 वर्ष के रुप में हुई। मामले में थाना पथरी में मृतक प्रदीप कुमार के भतीजे मांगेराम की तहरीर पुलिस ने मृतक की गला घोटकर हत्या किए जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक की पत्नी ने पहले पति की मौत होने पर 10 साल पहले मृतक ई रिक्शा चालक से विवाह किया था । इसके साथ ही उसका गांव के ही सलेक नामक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस महत्वपूर्ण इनपुट के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी रीना उम्र 36 वर्ष से गहनता से पूछताछ की तो उसने प्रेम प्रसंग में षड़यंत्र रचकर सलेक के हाथों पति की हत्या कराना स्वीकार किया। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी सलेक को बीती रात लक्सर स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपियों ने मृतक के तीज वाले दिन भागने की योजना बनाई थी लेकिन पुलिस की तत्काल कार्रवाई और सतर्कता के चलते दोनों अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। आरोपी पत्नी रीना की पहले शादी से 3 लड़किया है,जबकी प्रदीप से 2 बच्चे हैं।
