Wed. Jan 21st, 2026

मतदान अधिकारी प्रथम का सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण आयोजित किया

logo

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की तैयारियों के अंतर्गत आज मतदान अधिकारी प्रथम का सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय एवं मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने प्रतिभाग करते हुए मतदान कार्मिकों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन से संबंधित नियमों, प्रक्रियाओं एवं मतपेटियों, मतपत्र समेत चुनाव के संचालन की बारीकियों से अवगत कराते हुए उन्हें पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक कार्मिक को निर्वाचन की पूरी जानकारी हो, जिससे आगामी पंचायत चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनरों ने मतदान की प्रक्रिया, प्रपत्रों की भराई, पोलिंग पार्टी की जिम्मेदारियों एवं मतगणना से पूर्व की जाने वाली तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में कुल 1516 मतदान अधिकारी प्रथम ने प्रतिभाग किया एवं चुनाव की बारीकियों को जाना। इनमें 900 प्रतिभागी एसएसजे विवि लोवर कैंपस के ऑडिटोरियम में शामिल रहे तथा 616 प्रतिभागी उदय शंकर नाट्य अकादमी में उपस्थित हुए। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर अपर सांख्यिकी अधिकारी  अशोक कुमार, प्रवक्ता डायट डॉ हेम जोशी, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा नीरज जोशी, प्रवक्ता कपिल नयाल, विनोद राठौर तथा अन्य ने सभी कार्मिकों को चुनाव सम्बन्धी विभिन्न बारीकियां बताई। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के निर्देशानुसार चुनाव सम्बन्धी सभी प्रक्रियाओं में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा खान पान की व्यवस्था की जा रही है। इस क्रम में चुनाव के सभी प्रशिक्षणों में महिलाएं शुद्ध एवं स्वादिष्ट भोजन परोस रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *