Wed. Jan 21st, 2026

गधेरे के पास मिला शव

logo

अल्मोड़ा। जिले के जागेर मंदिर व आरतोला के बीच ग्राम पंचायत कोटुली में गधेरे के पास गतदिवस दोपहर को जानवरों को चराने जंगल गए ग्रामीणों ने गधेरे के पास एक शव पड़ा देखा। सूचना पर जागेर चौकी पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बताया कि शव सड़-गल चुका है और उसमें कीड़े पड़ चुके है। गले से ऊपर का हिस्सा पूरी तरह कंकाल बन चुका है, जिससे शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। चौकी प्रभारी जागेर भगवान गिरी ने बताया कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का फिलहाल इसमें कुछ भी कहना संभव नहीं है। आशंका है कि कहीं और हत्या कर शव यहां पर फेंक दिया गया हो। इस बीच क्षेत्र में किसी व्यक्ति की मिसिंग की कोई सूचना भी पुलिस के पास नहीं है। मृतक के पैरों में जुराब तो है लेकिन जूते व चप्पल नहीं मिले। शव को अगले 73 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *