राजमार्ग पर बना वैली ब्रिज,आवाजाही हुई शुरू
उत्त्तरकाशी। ओजरी के पास कई दिनों से अवरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग को आवाजाही शुरू हो गई है। मार्ग पर वैली ब्रिज का कार्य पूर्ण होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। कार्य पूरा होने के बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। यातायात सुचार होने से यात्रियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांसद ली है। गौरतलब है कि बीते 28-29 जून 2025 की रात्रि में अतिवृष्टि/भू-स्खलन से स्थान ओजरी के पास यमुनोत्री हाईवे का कुछ हिस्सा वाश आउट हो गया था, जिससे यमुनोत्री हाईवे पर यातायात का आवगमन पूरी तरह से बन्द हो गया था। इसके बाद स्थनीय प्रशासन, लोनिवि, राष्ट्रीय राजमार्ग के लोग दिनरात मार्ग को दुरुस्त करने में जुटे हुए थे। ,
