Wed. Jan 21st, 2026

फैक्टरी में फटा हाइड्रोजन गैस सिलेंडर, एक की मौत

logo

रुद्रपुर। काशीपुर में  सूर्य फैक्ट्री में हाइड्रोजन गैस सिलेंडर फटने से एक श्रमिक की मृत्यु हो गई व 10 श्रमिक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना  मंडलायुक्त दीपक रावत,जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। मंडलायुक्त ने कहा डाक्टरों से घायलों का हर सम्भव उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि किसी घायल को उपचार के लिए उच्च चिकित्सालय भेजना पड़े तो भेजा जाए। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि घायलों का हर सम्भव ईलाज किया जाएगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय में बने रहने के निर्देश दिए तथा घायलों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *