बागेश्वर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
बागेश्वर। बागेश्वर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिले में कुल 14 सड़कें बाधित हो गई हैं, जिनमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र की संपर्क मार्ग हैं। प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर सड़कों को खोलने का प्रयास जारी है। जिले में लगातार बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे सड़कों का नेटवर्क चरमरा गया है। जिले में 14 सड़कें बाधित रहीं, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, स्कूल जाने वाले बच्चे, कार्यालय जाने वाले कर्मचारी और आपातकालीन सेवाओं को भी इन सड़कों के बंद होने से दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि, कि चुनाव के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 50 मशीनों के अलावा अतिरिक्त मशीनें भी तैनात की गई हैं।
