विभिन्न पदों के लिए 63 हजार से अधिक हुए नामांकन
देहरादून। उत्तराखंड में प्रदेश के 12 जिलों में हो दो चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए 2 जुलाई से पांच जुलाई तक हुए नामांकन प्रक्रिया में 63 हजार 8 सौ 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्रों की जांच नौ जुलाई तक होगा, जबकि प्रत्याशी 11 जुलाई तक नाम वापस ले सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की संख्या में कमी आ सकती है। जिला पंचायत के 358 पदों के लिए कुल 1,907 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। क्षेत्र पंचायत के 2,974 पदों के लिए कुल 11,629 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है । ग्रामप्रधान के 7,499 पदों के लिए कुल 22,028 नामांकन हुए । वही ग्राम पंचायत सदस्य के 55,587 पदों के लिए कुल 28,248 उम्मीद्वारोने नामांकन पत्र भरा है।
