गिद्दों को बचाना बड़ी चुनौती: डॉ बडोला
देहरादून। रामनगर / गिद्दों के संरक्षण पर कॉर्बेट को विशेष ध्यान देना होगा। कार्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर डॉ साकेत बडोला के नेतृत्व में एक गिद्दों की संख्या में लगातार आ रही कमी को लेकर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में डब्लू डब्लू एफ के रिसर्च करने वाले वक्ताओं ने बताया कि नवंबर 2023 से अप्रैल 2025 तक पांच गिद्धों को टैग लगाकर छोड़ा गया था। यह कॉर्बेट नेशनल पार्क से होकर राजा जी नेशनल पार्क तक का सफर कर वापस अल्मोड़ा वन क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने बताया की 90 दिन के भीतर यह गिद्ध लगभग 3000 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं। लेकिन बिजली की हाइटेंशन तार से उनको खतरा है । उन्होंने बताया कि कॉर्बेट में 9 प्रकार के गिद्दों की प्रजातियां देखने को मिली। जो अच्छा संकेत है । क्योंकि पर्यावरण के संतुलन में गिद्ध अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। इस दौरान पार्क वार्डन अमित ग्वासकोटी सहित सीटीआर के अधिकारी और डब्लू डब्लू एफ का स्टॉफ मौजूद था।
