टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू
ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हुआ। 01 नवंबर तक चलने वाले इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ आर. के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक द्वारा निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण करवाकर किया गया।
इस अवसर पर श्री विश्नोई ने ‘‘ईमानदारीः आत्मनिर्भरता का एक तरीका” मामले का एक संकलन अध्ययन प्रणालीगत सुधार और हालिया सीवीसी परिपत्र शीर्षक पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त), बी. पी. गुप्ता मुख्य सतर्कता अधिकारी और वीर सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) उपस्थित रहे। 01 नवम्बर तक चलने वाले जागरूकता सप्ताह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।