Tue. Jan 20th, 2026

योग दिवस की तैयारियोें को लेेकर बैठक सम्पन्न

logo

देहरादून। जिला विकास अधिकारी टिहरी मोहमद असलम ने अपने कार्यालय कक्ष अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जनपद मुख्यालय में प्रताप इंटर कॉलेज (पीआईसी) मैदान बौराड़ी में प्रातः 6.30 बजे से योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से योग दिवस को लेकर तैयारियों की जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिला विकास अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर मेटिंग, एलईडी स्क्रीन, साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को तथा जलपान व्यवस्था हेतु डीएसओ को इस्टीमेट उपलब्ध कराने को कहा। आयुर्वेद विभाग को बारिश के चलते योगाभ्यास कार्यक्रम के लिए दूसरे विकल्प के रूप में नगरपालिका का बारातघर (नियर सेंटर स्कूल) को रखने तथा सभी विभागों से समन्वय कर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही सूचना विभाग को फोटो-वीडियोग्राफी एवं प्रचार-प्रसार करने, नगरपालिका को साफ-सफाई करवाने, जल संस्थान को पेयजल की व्यवस्था करने को कहा गया। बैठक में डीएसओ मनोज डोभाल, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि बौराड़ी योगेश कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, आयुर्वेद विभाग से डॉ. सिद्धी एवं डा. सतवीर रावत आदि अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *