जिलाधिकारी ने की यूसीसी पंजीकरण की समीक्षा बैठक
बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज यूनिफाइड सिविल कोड यानी यूसीसी के तहत पात्र लोगों के पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंजीकरण कार्य में तेजी लाई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति पंजीकरण से वंचित न रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों और विकास अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि इस अभियान को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने डोर-टू-डोर अभियान चलाकर शेष पात्र लाभार्थियों का शीघ्र पंजीकरण कराने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी भटगांई ने कहा कि पंजीकरण के साथ-साथ लोगों को यूसीसी के प्रावधानों और उसके महत्व के प्रति जागरूक करना भी अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायतों, शहरी निकायों और आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से सक्रिय रूप से ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने को भी कहा जो यूसीसी के दायरे में आते हैं, ताकि समयबद्ध रूप से उनका पंजीकरण सुनिश्चित हो सके।
