Tue. Jan 20th, 2026

कंडोलिया देवता का वार्षिक पूजा सम्पन्न

logo

पौड़ी। नगर स्थित क्षेत्रपाल देवता कण्डोलिया के तीन दिवसीय वार्षिक पूजा अनुष्ठान का भव्य समापन हो गया है। इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर देवता का आशीर्वाद लिया। पूजा अनुष्ठान में न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं, बल्कि दूर-दराज से आए प्रवासी भक्तों ने भी श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया। इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत नगर के नौ गांवों के श्रद्धालुओं द्वारा ध्वजा निशानों और देव डोली के साथ मंदिर में देवता की स्थापना से हुई। पहले दिन से ही मंदिर परिसर में अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया गया, जो दूसरे दिन पूर्ण हुआ। तत्पश्चात देव स्तुति, मंडाण और जागर जैसे पारंपरिक आयोजनों का आयोजन किया गया, जिनमें भक्तों ने भावपूर्वक भाग लिया। कण्डोलिया मंदिर समिति के अध्यक्ष जसपाल सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वार्षिक पूजा शहरवासियों के सामूहिक श्रद्धा और सहयोग का प्रतीक है। इस आयोजन को स्थानीय समाज और प्रवासी समुदाय मिलकर बड़ी आस्था और भक्ति भाव से संपन्न कराते हैं। तीसरे और अंतिम दिन भव्य भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने क्षेत्रपाल देवता का प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों का मानना है कि कण्डोलिया देवता नगर की रक्षा करते हैं और हर वर्ष यह पूजा उन्हें कृतज्ञता अर्पित करने का एक माध्यम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *