जनता दरबार में दर्ज हुईं 17 शिकायतें 9 का मौके पर किया गया निस्तारण
रुद्रप्रयाग। जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम में बच्छणस्यूं पट्टी के फतेहपुर के ग्रामीणों ने कहा कि गांव की सिंचाई नहर जीर्णशीर्ण होने से सूखी पड़ी है, जिस कारण इस बार धान की रोपाई होना मुश्किल है। उन्होंने जिलाधिकारी से समस्या का निस्तारण करने की गुहार लगाई। इस दौरान कुल 19 शिकायतें हुईं, जिसमें 9 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों के लिए विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। विकास भवन सभागार में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में फतेहपुर गांव निवासी रमाकांत कोठियाल ने कहा कि तीन किमी लंबी सिंचाई नहर लंबे समय से जीर्णशीर्ण हो रखी है। विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराने पर भी नहर को पूरी तरह से दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। ऐसे में इस बार काश्तकार धान की रोपाई नहीं कर पाएंगे। रतूड़ा गांव निवासी सरला खंडूडी ने बताया कि जलसंस्थान को पेयजल कनेक्शन का शिफ्टिंग चार्ज देने के बाद भी कनेक्शन शिफ्ट नहीं किया गया है। बावई गांव की रीमा देवी ने दुर्गाधार-बावई मोटर मार्ग के डाडरा तोक में सड़क का पुस्ता ढहने से उनके आवासीय भवन को खतरा होने की बात कही। जय मां संतोषी स्वयं सहायता समूह ने गिंवाड़ी गांव (परकंडी) में स्थित हिलांस कैफे और रेस्टोरेंट को पूर्व की भांति संचालित करने की मांग की। जयकंडी गांव की उमा देवी ने गांव के एक परिवार पर उनकी भूमि कब्जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को दर्ज शिकायतों का त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।
