दवाओं के सुरक्षित और वैज्ञानिक निस्तारण के लिए एक सुनियोजित प्रणाली लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड जल्द ही देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जो दवाओं के सुरक्षित और वैज्ञानिक निस्तारण के लिए एक सुनियोजित प्रणाली लागू करेगा। इसके तहत एक्सपायर्ड और अप्रयुक्त दवाओं के वैज्ञानिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से निस्तारण के लिए चरणबद्ध तरीके से ड्रग टेक-बैक साइट्स बनाएगी, जहां आम लोग घरों में पड़ी बेकार दवाएं जमा कर सकेंगे। ड्रग कंट्रोलर, ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “स्वस्थ नागरिक, स्वच्छ उत्तराखंड” मिशन के तहत इस नई व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब एक्सपायर्ड, अप्रयुक्त या रीकॉल की गई दवाओं को कहीं भी फेंकने की बजाय विशेष टेक-बैक सेंटर्स में जमा किया जाएगा।
