Tue. Jan 20th, 2026

पद से इस्तीफा देने के लिए नगर निगम कार्यालय पहुंचे मेयर दीपक बाली

logo

रूद्रपुर। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा के बयान से आहत होकर मेयर दीपक बाली पद से इस्तीफा देने के लिए नगर निगम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्हें रोकने के लिए कुछ लोग गाड़ी के आगे लेट गए। मेयर ने कही मुझे ये लोग विकास करने से रोक रहे हैं। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा के बयान से आहत होकर मेयर दीपक बाली पद से इस्तीफा देने के लिए नगर निगम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्हें रोकने के लिए कुछ लोग गाड़ी के आगे लेट गए। साथ ही इस्तीफा नहीं देने देंगे के नारों के साथ उन्हें रोकने का प्रयास किया। मेयर बाली ने निगम सभागार में कहा कि मैं सिर्फ विकास करने के लिए राजनीति में आया हूं। मुझे ये लोग विकास करने से रोक रहे हैं। नगर निगम कार्यालय में शनिवार दोपहर महापौर दीपक बाली अपने पद से इस्तीफा देने पहुंचे। कार्यालय के बार पहले से जमा भीड़ ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। कुछ लोग गाड़ी के आगे लेट गए, इसके बाद मेयर पैदल ही कार्यालय की तरफ बढ़ने लगे। वहां बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, विभिन्न संगठन के सदस्य मौजूद थे। इसके बाद मेयर बाली निगम सभागार में पहुंचे। वहां उन्होंने जनता से माफी मांगते हुए कहा कि मैं तो विकास करने आया था, आप लोग बताइए मुझसे क्या गलती हो गई। मुझे कुछ लोग कार्य करने नहीं देना चाहते। ऐसे में मेरा इस्तीफा देकर चुप चाप बैठ जाना ही बेहतर होगा। इसपर सभागार में नारेबाजी होने लगी और लोगों ने इस्तीफे से इंकार किया। वहीं पार्षदों ने कहा कि अगर आप इस्तीफा देंगे तो हम पार्षद भी इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद उन्होंने अपने फैसले को वापस ले लिया।
दरअसल, बीते बुधवार को पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने विधायक कार्यालय में प्रेसवार्ता कर मेयर बाली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने चैराहों के नाम बदलने समेत संगठन को साथ लेकर नहीं चलने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मेरी जानकारी में आया है कि नगर निगम के अध्यक्ष ने काशीपुर के लंबे समय से नामित चैराहों के नाम बदलने का निर्णय लेते हुए संबंधित चैराहों का निरीक्षण करने के लिए संबंधित विभागों की मीटिंग बुलाई थी। इसके लिए उन्होंने स्वयं सौंदर्यीकरण के प्रति और चैराहों के नामों के प्रति अधिकारियों को निर्देशित किया है। इससे काशीपुर की जनता में भारी रोष है। किसी भी स्थान के पुरातन नाम उस शहर की पहचान होते हैं। चैराहों का नाम बदलना काशीपुर की पहचान बदलने के बराबर है। पूर्व विधायक चीमा ने कहा कि मैं 20 साल तक विधायक रहा। सभी मिलजुल कर विकास की एक-दूसरे को सूचना देकर कार्य करते थे। आज विधायक को नगर निगम के अध्यक्ष ने अपने सारे कार्यकलापों में इस तरीके से बाहर कर दिया जैसे दूध में से मक्खी निकाल दी जाती है। विधायक और नगर निगम के अध्यक्ष का कोई आपस में तालमेल नहीं है। मीटिंग में मेयर को विधायक को बुलाना चाहिए लेकिन वह नहीं बुला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *