तीन जून तक बारिश का येलो अलर्ट जारी
देहरादून। उत्तराखंड में अगले 3 जून तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवाओं के साथ बिजली चमकना व कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में यह येलो अलर्ट जारी किया है जबकि पिथौरागढ़ बागेश्वर और नैनीताल में कहीं कहीं पर भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में प्री मानसून की बारिश में तेजी आई है और यह आगामी तीन जून तक जारी रहेगी।
