Mon. Dec 15th, 2025

गौरीकुंड हाईवे पर यात्री वाहन पर गिरे पत्थर, चालक सहित दो की मौत

logo

रुद्रप्रयाग। गंगोत्री से केदारनाथ यात्रा पर जा रहे छत्तीसगढ़ के यात्रियों का वाहन गौरीकुंड में पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आ गया। इस हादसे में चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। चार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में भर्ती किया गया है, जिसमें एक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। शुक्रवार को शाम करीब 5.45 बजे गंगोत्री धाम से केदारनाथ की यात्रा पर जा रहा यात्री वाहन गौरीकुंड हाईवे पर काकड़ागाड़ के समीप पहाड़ी से गिरे भारी पत्थरों की चपेट में आ गया। पहाड़ी से गिरे भारी पत्थरों से वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे वाहन का पिछला टायर भी निकल गया। इस हादसे में वाहन चालक राजेश रावत (38) पुत्र राय सिंह रावत, निवासी लंबगांव, नई टिहरी की की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल पांच यात्रियों में शैलेंद्र कुमार (24) पुत्र मोहन लाल की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं, लक्ष्मण (24) पुत्र धनीराम, ओंकार सिंह राजपूत (25) पुत्र बीरेंद्र सिंह, दिपेश यादव (19) पुत्र गोविंद यादव और चित्रांश साहू (24) पुत्र ओंकार साहू, निवासी जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ घायल हैं। ऊखीमठ पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौहान ने बताया कि एसडीआरएफ की मदद से घायलों का रेस्क्यू किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *