Mon. Dec 15th, 2025

युवक की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से की हत्या

logo

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौजाजाली इलाके में देर रात एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गौजाजाली निवासी एक युवक ने किसी विवाद के चलते एक युवक की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना रात के समय की है, जब आरोपी अनिल ने राजपुरा निवासी तरुण रावत पर अचानक हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस के मुताबिक, हत्या के आरोप में आरोपी अनिल को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आपसी अंदरूनी रंजिश या विवाद की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *