Tue. Dec 16th, 2025

स्वामी विवेकानंद द्वार निर्माण में योगदान देने वाले सम्मानित

logo

अल्मोड़ा। ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के प्रवेश द्वार करबला में रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा द्वारा ” विवेकानंद द्वार “का निर्माण कराया गया है। रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा द्वारा आज  नवसंवत्सर के अवसर पर विवेकानंद द्वार के निर्माण में योगदान देने वाले मूर्तिकारों , वास्तुकारों, और शिल्पियों के सम्मान में  सम्मान समारोह आयोजित किया गया। रामकृष्ण कुटीर के शिवानंद हॉल में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा   अल्मोड़ा नगर निगम के मेयर अजय वर्मा, रामकृष्ण कुटीर के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद महाराज, एसएसजे विवि अल्मोड़ा के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट, पलायन निवारण आयोग के सदस्य अनिल साही ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया इस अवसर पर अन्य विशिष्ट जन सम्मान समारोह में उपस्थित रहे । इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने रामकृष्ण कुटीर द्वारा करबला में स्वामी विवेकानंद द्वारा के निर्माण में मूर्तिकारों, वास्तुकारों और शिल्पियों को सम्मानित किया।_केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का अल्मोड़ा आगमन ऐतिहासिक घटनाओं में एक है, जिस स्थान से उन्हें घोड़े में बैठाकर अल्मोड़ा शहर लाया गया था ,आज उसी स्थान पर भव्य विवेकानंद द्वार का निर्माण हो चुका है।  उन्होंने कहा कि नवसंवत्सर के अवसर पर रामकृष्ण कुटीर द्वारा करबला पर नवनिर्मित विवेकानंद द्वार के निर्माण से जुड़े लोगों के लिए सम्मान समारोह कर बहुत अच्छा कार्य किया है,उन्होंने इसके लिए रामकृष्ण कुटीर के आयोजकों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *