Wed. Jan 21st, 2026

विदेश भेजने के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार

logo

बाजपुर। पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी करने वाले पांच हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ विभव सैनी ने बताया कि बीती 10 अक्तूबर को गांव हरसान निवासी इकबाल सिंह की तहरीर पर विदेश भेजने के नाम 21 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में सतविंदर सिंह उर्फ बिट्टू के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी घर से गायब हो गया। विवेचना कर रहे एसआई प्रहलाद सिंह की कोशिश के बाद भी आरोपी पकड़ा नहीं गया था। उसके बाद बीती 25 मार्च को एसएसपी की ओर से सतविंदर सिंह उर्फ विट्टू पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी, एसएसआई विनोद फर्त्याल, एसआई अशोक कांडपाल, एसआई प्रहलाद सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर यूपी के गांव मुशर्रफगंज रामपुर से आरोपी सतविंदर सिंह उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *