Wed. Jan 21st, 2026

शराब की दुकान के खिलाफ प्रदर्शन

logo

अल्मोड़ा। कौसानी में शराब की दुकान के खिलाफ लक्ष्मी आश्रम के बैनर तले एकजुट महिलाओं ने प्रदर्शन किया। लक्ष्मी आश्रम से कौसानी बाजार तक जुलूस निकाला। कौसानी चैराहे में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए लक्ष्मी आश्रम की संचालिका नीमा वैष्णव ने कहा कि कौसानी को महात्मा गांधी, सरला बहन, सुमित्रानंदन पंत जैसे महान विभूतियों के लिए जाना जाता है। यहां शराब की दुकान खुलना दुर्भाग्य पूर्ण है। 1970 के दशक में राधा दीदी शराब आंदोलन के दौरान पौड़ी जेल में भी रहीं। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश मुमुक्षु ने कहा कि कौसानी में आने वाले पर्यटक शराब से उत्पन्न अशांति का संदेश ले जाएंगे। उत्तरकाशी से पहुंची अर्चना बहुगुणा ने कहा कि अहिंसक रूप से शराब के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *