Tue. Dec 16th, 2025

सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर किसान मेले का आयोजन

logo

पौड़ी। सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष थीम पर रामलीला मैदान में किसान मेला का आयोजन किया गया।सरकार के तीन साल पूरे होने पर जिले की सभी छह विधानसभाओं में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 22से 29 मार्च तक किये जाने वाले ये कार्यक्रम 23 मार्च को विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के रामलीला मैदान व कोटद्वार के मालवीय उद्यान में आयोजित होंगे। 24 मार्च को लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र के पटोटिया (नैनीडांडा), 26 मार्च को यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पोखाल (दुगड्डा), 28 मार्च को चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय स्टेडियम पोखड़ा और 29 मार्च को श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के बुंगीधार (थलीसैंण) में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में जन सेवा बहुद्देशीय एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे।किसान मेले में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मुख्यालय के रामलीला मैदान में 22 से 26 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 23 मार्च को मुख्य कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से वर्चुअल संबोधन करेंगे। इस मौके पर बहुउद्देशीय व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। रामलीला मैदान में आयोजित किसान मेले में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि यहां रेखीय विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये हैं जहां किसानों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारियां उपलब्ध करायी जा रही हैं। किसान मेले में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी अर्चना गुसाईं ने बताया कि सरकार की योजनाओं का जो लाभ लोगों को मिला वह इस मेले में देखने को मिल रहा है तथा जो लोग योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं उनकी समझ के लिए यहां विभिन्न विभागों द्वारा साहित्य भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *