मतदान को लेकर प्रशासन ने की सभी तैयारियां पूरी
पौड़ी। पौड़ी में मतदान को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है और पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने बताया कि मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सात निकायों के 107 वार्डो के लिए 128 मतदान केंद्र, और 187 मतदेय स्थल बनाए गये हैं। श्री चैहान ने कहा कि निकाय निर्वाचक नामावली में शामिल मतदाता आधार कार्ड, फोटो पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, बैंक, डाकघर पास-बुक, राशन कार्ड, आदि पहचान पत्रों से मतदान कर सकता है।
