Tue. Jan 20th, 2026

बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड

logo

देहरादून। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कल हुई बर्फबारी, और निचले हिस्सों में बारिश होने से तापमान में कमी आई है। चमोली जिले के बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, औली और उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी और केदारनाथ , टिहरी जिले के धनोल्टी, सुरकंडा, और पिथौरागढ़ के मुनस्यारी सहित प्रदेश के अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। बारिश-बर्फबारी के चलते दिन का अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि रात के समय तापमान सामान्य रहा। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अगले तीन दिनों में चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रूद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार में घना कोहरा छा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *