हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत
नैनीताल। जिले के कालाढूंगी-बाजपुर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस उपनिरीक्षक कृष्णा गिरी की टीम ने दोनों बाइक सवार युवकों को 108 की मदद से सीएचसी कालाढूंगी पहुँचाया जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार मृतकों की पहचान इंदर सिंह(32), निवासी बैरिया दौलत, और ललित सिंह( 40) निवासी ग्राम ढेला के रूप में कई गई। पुलिस उपनिरीक्षक कृष्णा गिरी के अनुसार ट्रक UK 06 CA 8481 को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।