कमेटी गठित करने के निर्देश दिये
देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चीड़ की पत्तियों से सीबीजी (कम्प्रेस्ड बायो गैस) उत्पादन पर कार्य करने के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिये हैं। कमेटी में ऊर्जा, ग्राम्य विकास, पंचायती राज एवं वन आदि विभागों के साथ ही इण्डियन ऑयल के अधिकारियों को शामिल करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने इण्डियन ऑयल से पिरूल से गैस उत्पादन, जैविक खाद और ग्रीन हाइड्रोजन उपयोगिता की संभावनाओं पर अध्ययन कर रिपोर्ट शासन को जल्द भेजने के लिए कहा। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस प्रोजेक्ट पर इण्डियन ऑयल के साथ वन विभाग, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
