भारत प्रभावशाली शक्ति के रूप में आगे बढ़ रहा
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त और दूरदर्शी नेतृत्व में भारत आज वैश्विक आर्थिक मंच पर एक भरोसेमंद और प्रभावशाली शक्ति के रूप में आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में भारत–न्यूज़ीलैंड के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता भारत की अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक नीति को नई दिशा देने वाला कदम है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह समझौता केवल व्यापार तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे भारतीय किसानों, एमएसएमई क्षेत्र और उद्यमियों के हितों को संरक्षण मिलेगा। साथ ही निर्यात को बढ़ावा, निवेश के नए अवसर, तकनीक व नवाचार में सहयोग तथा शिक्षा और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।
