सरकारी संपत्तियों को अतिक्रमण मुक्त करने और विभागीय लैंड बैंक तैयार करने के निर्देश
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों को सरकारी संपत्तियों को अतिक्रमण मुक्त करने और विभागीय लैंड बैंक तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को सरकारी भूमि पर किये गये कब्जों की पहचान कर उस पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा। जिलाधिकारी ने भूमि विवादों के समाधान के लिए राजस्व और न्यायिक विभाग को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कब्जाधारियों को नोटिस देकर समय सीमा के भीतर भूमि खाली कराने को कहा। श्री बंसल ने सभी विभाग के अधिकारियों को चिन्हित किए गए अतिक्रमण को 15 जनवरी से पूर्व हटाने के निर्देश दिये और हटाए गए अतिक्रमण का विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने को कहा।
