Mon. Dec 22nd, 2025

दो दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय पहुंचे महाराज

logo

पिथौरागढ़। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अपने दो दिवसीय दौरे पर आज पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां स्थानीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने नैनी सैनी एयरपोर्ट का निरीक्षण कर अधिकारियों से एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के प्लान की जानकारी ली। सतपाल महाराज ने बताया कि 70 एकड़ भूमि में इस एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कार्य होना है जिसमें 432 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से जहां एक तरफ क्षेत्र की एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी , वही सेना के विमानो के लिए भी आसानी होगी। आपको बता दे की विस्तारीकरण के बाद नईसैनी एयरपोर्ट से 72 सीटर विमान उड़ान भर पाएंगे। जिससे पूरे सीमांत क्षेत्र का सीधा संपर्क देश के विभिन्न शहरों और दुनिया से आसानी हो जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *