Thu. Jan 23rd, 2025

मुख्यमंत्री धामी ने दी दिव्यांगजनों को बधाई

देहरादून। आज अंतरराष्ट्रीय विकलांग है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिव्यांगजनों को बधाई देते हुए कहा कि दिव्यांगजन मुख्यधारा का हिस्सा हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच और समावेशी दृष्टिकोण से देश में दिव्यांगजनों को सम्मान, सशक्तिकरण और समावेश को एक नई पहचान मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 2015 में शुरू किए गए सुगम्य भारत अभियान ने दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। श्री धामी ने कहा कि दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कौशल विकास, शिक्षा, और सहायक उपकरण वितरण में प्रगति हुई है। गौरतलब है कि विकलांगों को समान अधिकार दिलाने, उनकी शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष 3 दिसम्बर को यह दिवस मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *