साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह की महिला गिरफ्तार
हल्द्वानी।उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साइबर थाना कुमाऊं परिक्षेत्र पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर साइबर धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह की महिला को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। साइबर ठगी के तार पंजाब, हरियाणा, केरल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के साथ विदेशों तक जुड़े हुए हैं। जांच में अभी तक तीन करोड़ 50 लाख रुपये ठगी का मामला प्रकाश में आया है।नैनीताल निवासी एक पीड़ित ने नवंबर 2024 में शिकायत दर्ज कराई थी कि सितंबर 2024 में व्हाट्सएप पर एक ऑनलाइन ट्रेडिंग बिजनेस का विज्ञापन देखकर उसने निवेश किया था और साइबर ठगों ने उसके 33 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा कर ठग लिये थे। इस मामले की जांच टीम ने हरियाणा के पंचकुला जिले में दबिश देकर मुख्य आरोपित निशा देवी निवासी रेलवे कॉलोनी टिपरा को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) नवनीत सिंह ने बताया कि बैंक रिकॉर्ड के अनुसार आरोपित के इस खाते से सितंबर 2024 से नवंबर तक 3.5 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है।