पुलिस ने चेन स्नेचर को किया गिरफ्तार
देहरादून। देहरादून के अलग-अलग स्थानो पर हुई चेन स्नैचिंग की 3 घटनाओ का दून पुलिस ने खुलासा किया है। घटनाओ को अजांम देने वाले चैन स्नेचिंग गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों द्वारा कावड़ियों की भीड का फायदा उठाकर कावड़ियों के भेष में चेन लूट की घटनाओ को अजांम दिया जाता था और घटनाओ को अजांम देने के बाद अभियुक्त पुलिस से बचने के लिये कॉवडियो के झुंड में शामिल हो जाते थे।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा नेहरू कॉलोनी, डोईवाला व रायवाला में चेन लूट की घटनाओ को अंजाम दिया गया था, उक्त सभी घटनाओं में अभियुक्त द्वारा कांवड़ियों जैसा भेष बनाया था, जिससे घटनाओं के बाद वे पुलिस को आसानी से चकमा दे सके, गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के कब्जे से जो दो सोने की चेन बरामद हुई थी, उनमे से एक चेन अभियुक्त गुरमीत और विजेंदर द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से तथा दूसरी चेन थाना रायवाला क्षेत्र से उपरोक्त दोनों अभियुक्तों ने एक बृद्ध व्यक्ति से लूटी थी।