Thu. Jan 23rd, 2025

पुलिस ने सुलझाई तीन शवों की गुत्थी, आरोपित गिरफ्तार

logo

समाचार इंडिया। देहरादून। दून पुलिस ने बडोवाला क्षेत्र में मिले तीन शवों की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कामयाबी पर पुलिस महानिदेशक ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र देने के साथ ही गढ़वाल क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस ने पटेलनगर अंतर्गत बडोवाला पेट्रोल पंप के पास नाले और कूड़े के ढेर से मिले तीन शवों की गुत्थी को सुलझा लिया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने उप्र के बिजनौर जिले के नहटौर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। मृत महिला से युवक का पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग  चल रहा था।  युवक ने महिला के साथ ही उसकी दो बेटियों की भी गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था। गौरतलब है कि गत शाम को पुलिस को बडोवाला स्थित पेट्रोल पंप के पास नाले से एक युवती व एक बच्चे का सड़ा गला शव मिला था। पुलिस ने अगले दिन घटना स्थल का मुआयना करने के दौरान कूड़े के ढेर से भयंकर बदबू आने पर उस स्थान की जांच की तो एक महिला का सड़ा गला शव मिला था। पुलिस टीम को मौके से ब्लू डार्ट कंपनी का नीले रंग का एक बैग और पर्स मिला था। बैग में  बच्चे व महिला के कपड़े व पर्स में आर्टिफीसियल गहने व अन्य सामान मिला था। घटनास्थल से कुछ दूर पर पुलिस को टिम्बर लाइन फैक्ट्री के आसपास  रोडवेज बस का नहटौर से देहरादून आने का एक महिला व एक नाबालिक का टिकट मिला था । पुलिस ने टिम्बर लाइन फैक्ट्री में जांच की तो वहां ब्लू डार्ट कंपनी के नीले बैग मिले। पुलिस ने फैक्ट्री कर्मियों से जानकारी जुटाई तो उन्हें नहटौर, बिजनौर निवासी हसीन (36) पुत्र नसीम हाल निवासी ब्रह्मपुरी, पटेलनगर के बारे में जानकारी मिली। उसके बाद पुलिस ने  उससे पूछताछ  की तो उसने सारे राज उगल दिए। उसने बताया कि नहटौर निवासी एक तलाकशुदा महिला से उसके संबंध थे। उसने पुलिस को बताया कि वह भी  नहटौर का ही रहने वाला है और तलाकशुदा है। उसका पिछले 2 साल से नहटौर की  तलाकशुदा रेशम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला की  दो बेटियां आयात (15) व आयशा (8) थी। महिला  लगातार  शादी करने व साथ रखने के लिए दबाव बना रही थी। महिला खर्चे के लिए भी पैसे भी मांगती रहती थी जिसके चलते आरोपित महिला से पीछा छुड़ाना चाहता था, लेकिन महिला उसे लगातार फ़ोन व मैसेज करके देहरादून साथ ले जाने के लिए दबाव बना रही थी। रविवार को मृतका बिन बताये ही अपनी दोनों बेटियों को लेकर देहरादून आ गई। इसके बाद आरोपित को देहरादून आने की सूचना दी। इसके बाद आरोपित महिला व उसकी बेटियों को लेने  आईएसबीटी पहुंचा और मोटर साईकल यूपी 20बीई9915 से लेकर फैक्ट्री ले आया। रात को जब वह गहरी नींद में सो रहे थे तो मौका देखकर उसे पहले रेशमा का गला दबाकर उसकी हत्या की उसके बाद उसकी बेटियों की भी गला दबाकर हत्या कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसके बाद तीनों शवों को फॉम के गद्दों में लपेटकर रख दिया और उसके बाहर से पन्नी चढ़ा दी, ताकि बदबू न आये।  उसके बाद उसने तीनों शवों को कूड़े के ढेर में फेंक दिया व ब्लू डार्ट की पन्नियों में उनके कपड़े व अन्य सामान भी वहीं घटनास्थल से कुछ दूर फेंक दिया था। महिला की हत्या के बाद उसके मोबाइल व घर की चाबी को  हत्यारोपित ने अपने पास रख लिया था जिसे बरामद कर लिया गया  है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पुलिस की एक टीम को महिला के घर भेजा गया है, ताकि मामले से जुड़े जो भी साक्ष्य है वह पुलिस एकत्रित कर सके।  तिहरे हत्याकांड के 48 घंटो में खुलासे पर डीजीपी अभिनव कुमार द्वारा टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की है। वहीं आईजी गढ़वाल करन नगन्याल द्वारा टीम को 25 हज़ार रुपये नगद ईनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *