सैलानियों के लिए खुले राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी पर्यटक गेट
सामाचार इंडिया/देहरादून। राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी पर्यटक गेटों को आज से सैलानियों के लिए खोल दिया गया। पार्क की चीला, रानीपुर, मोतीचूर और मोहंद में अब सैलानी जंगल सफारी का आनंद उठा सकेंगे। पार्क की मोतीचूर रेंज में वन्य जीव प्रतिपालक प्रशांत हिन्द्वान व कु.पूर्णिमा ने रिबन काटकर इस सीजन की जंगल सफारी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मोतीचूर रेंज के सभी वन कर्मियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर सफारी की शुरुआत करी। वही सुबह से ही सैलानियों की आमद से पार्क महकमा भी खुश नजर आया। वन्य जीव प्रतिपालक प्रशांत हिन्दवान ने कहा कि राजाजी टाइगर रिजर्व का यह क्षेत्र बाघों की सैरगाह के रूप में जाना जा रहा है। यंहा पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से तीन बाघों को लाया गया है। जल्द हो दो अन्य बाघ भी यंहा ट्रांसलोकेट किये जायेंगे। पर्यटक यहां पर शेड्यूल वन के कई प्राणियों का सफारी के माध्यम से दीदार कर सकेंगे। वहीं इस बार सफारी वाहनों को लेकर भी नियमों को कड़ा किया गया है इस बार सभी सफारी वाहन रोटेशन प्रणाली के तहत संचालित किए जाएंगे। वहीं सैलानियों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं उम्मीद है कि पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले यह साल वन्य जीव पर्यटन के लिए आज से बेहतर रहेगा। प्रशांत हिन्दवान, वन्यजीव प्रतिपालक, राजाजी टाइगर रिजर्व
