मेले मिलन के त्योहार : तीरथ सिंह
समाचार इंडिया। रुद्रप्रयाग । पांच दिवसीय तल्ला नागपुर ओघौगिक विकास कृर्षि एवं पर्यटन महोत्सव स्थानीय कलाकारों, विभिन्न विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पुरस्कार वितरण व खट्टी मीठी यादों के साथ समपन्न हो गया है। तल्ला नागपुर महोत्सव के समापन अवसर पर हजारों लोग साक्षी बने । पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सीमान्त क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास के लिए दर्जनों जन कल्याणकारी योजनाये संचालित संचालित की जा रही है। सभी ग्रामीणों को केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले मिलन के त्योहार होते हैं तथा ग्रामीणों में आपसी सौहार्द बना रहता है। भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने कहा कि तल्ला नागपुर क्षेत्र में पौराणिक परम्पराओं का निर्वहन युगों से होता रहा है इसलिए इस क्षेत्र की विशिष्ट पहचान है। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को क्षेत्र में फैली समस्याओं से रूबरू कर निराकरण की मांग की।