Thu. Jan 23rd, 2025

बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को हराया

समाचार इंडिया। देहरादून। बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने अपने प्रतिद्धंदी कांग्रेस के बसंत कुमार को 2 हजार 4 सौ 5 मतों से हराया। हालांकि शुरुआती रुझान में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने कड़ा मुकाबला चला और पहले दो चरणों में हुई मतगणना में कांग्रेस ने बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद भाजपा प्रत्याशी ने अन्त तक बढ़त बनाई रखी। पार्वती दास को कुल 33 हजार 247, जबकि बसंत कुमार को 30 हजार 8 सौ 42 मत मिले। उत्तराखंड क्राति दल के अर्जुन देव को 8 सौ 57, समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद को 637 और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली को 268 मत मिले, जबकि 12 सौ 57 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। पोस्टल बैलेट में भाजपा पार्वती दास को 7 सौ 81, जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार को 6 सौ 97 मत मिले। इसके अलावा उत्तराखंड क्रांति दल को 19, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी को 5 पपा समाजवादी पार्टी को 11 और नोटा को 25 मत मिले। बागेश्वर उपचुनाव की जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्वती दास को बधाई दी और कहा कि यह जीत चंदनराम दास को श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि सरकार उनके अधूरे कार्यों को पूरा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *