एक राष्ट्र, एक चुनाव पूर्णतः राष्ट्र हित में : धामी
समाचार इंडिया। देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव पूर्णतः राष्ट्र हित में है। इससे बहुत सी सहूलियत होंगी और देश की उन्नति और एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना में देश को आगे ले जाने के लिए यह अच्छा कदम होगा। समान नागरिक संहिता को 2024 से पहले राज्य में लागू किये जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए बनाई गई कमेटी का ड्राफ्ट अंतिम चरण में है। ड्राफ्ट के मिलने के बाद इसे लागू किया जायेगा। अतिक्रमण हटाये जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वनभूमि एवं सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि जिन स्थानों पर काफी समय से बसावटें हैं, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। ऐसी बसावटों को नियमित करने की दिशा में प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़वाल और कुमाँऊ मण्डल में एक-एक नये हिल स्टेशन बनाये जाने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।